TWINNING/PAIRING PROGRAMME WITH KRISHNA INTERNATIONAL, SCHOOL, ALIGARH ON 17 & 20 MARCH 2025
पीएम श्री विद्यालय एलमपुर का ट्विनिंग कार्यक्रम
दिनांक 17 & 20 March 2025 को पीएम श्री कंपोजिट (1-8) इंग्लिश मीडियम अपर प्राइमरी स्कूल एलमपुर, लोधा, अलीगढ़ का कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के साथ युग्मन (Twinning/Pairing) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में सुधार लाना और छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह, 50 छात्र-छात्राएं और 5 शिक्षक विद्यालय भ्रमण पर गए। विद्यार्थियों ने ऑडिटोरियम का भ्रमण, “Despicable Me” मूवी का आनंद, और कैंटीन में जलपान किया। इसके अलावा, उन्होंने कला प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उनकी रचनात्मकता की सराहना की गई।
अंत में, दोनों विद्यालयों के छात्रों ने पीटीआई के निर्देशन में बास्केटबॉल और क्रिकेट खेलों में भाग लिया। यह दौरा छात्रों के लिए शिक्षाप्रद और यादगार अनुभव साबित हुआ, जिससे उन्हें नई तकनीकों और कौशल सीखने का अवसर मिला।
EXPOSURE VISIT FOR NATIONAL SCIENCE CENTRE & WORLD CUP KHO-KHO 2025 AT INDIRA GANDHI INDOOR STADIUM ON 18 JAN 2025
R.A.A COMPETITION AT DISTRICT LEVEL ON 28 MAR 2024




EXPOSURE VISIT ON 19 MAR 2024




R.A.A COMPETITION AT BLOCK LEVEL ON 13 MAR 2024


FELICITATION CEREMONY 10 2024




EDUCATIONAL TOUR TO NEW DELHI ON 18 MAR 2023
दिनांक 18/03/2023 को कम्पोजिट (1-8) इंगलिश मीडियम अपर प्राइमरी स्कूल एलमपुर, लोधा अलीगढ़ से छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक एवं ज्ञानवर्धक भ्रमण कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि और भारतवर्ष के समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास का दर्शन कराने हेतु दिल्ली के अमृत उद्यान, इंडिया गेट और अक्षरधाम ले जाया गया।भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:00 बजे खंड शिक्षा अधिकारी लोधा श्री आलोक श्रीवास्तव जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। अमृत उद्यान में स्थित राष्ट्रपति भवन के बारे में बालकों ने विस्तार से समझा और उद्यान में खिले हुए रंग बिरंगे फूलों का आनंद लिया। उद्यान में लगी विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में भी बताया गया।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भ्रमण कार्यक्रम में पूरे उल्लास और रुचि के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह, श्री ऋषि कुमार(समेकित शिक्षा), श्रीमती शिल्पी शर्मा, श्री सतीश सिंह,,श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अरुणा कौशिक, श्रीमती,शशि रूपम तेवतिया, श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती मुमीना, श्रीमती दमयंती, श्रीमती काजल बंसल, श्रीमती मधुरानी, कुमारी सविता गुप्ता, श्रीमती अंशु लता, श्री अविनाश कुमार, श्री सुखवीरसिंह, श्री उमाकान्त शर्मा उपस्थित रहे।
HOLI CECEBRATION ON 06 MAR 2023
EXPOSURE VISIT ON 23 FEB 2023
दिनांक 23-02-2023 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत अलीगढ़ के ब्लॉक लोधा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को एक्स्पोज़र विजिट कराई गई।जिसमें हमारे विद्यालय एलमपुर के 5 छात्रों को इस भ्रमण कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त हुआ। ज्ञात हो कि हमारे पूरे ब्लॉक में एलमपुर विद्यालय के छात्र जिशांत कुमार कक्षा 8 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। सर्वप्रथम ज्ञान महाविद्यालय के आईटीआई डिपार्टमेंट में विभिन्न उद्यमों से संबंधित (tools) औजारों के प्रयोग जैसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि के बारे में बेसिक जानकारी से अवगत कराया गया।जिससे रूचि के अनुसार भविष्य में उद्यम के तौर पर बालकों में रुचि विकसित हो सके। इसके पश्चात अलीगढ़ महानगर के जैन तीर्थ स्थान मंगलायतन का भ्रमण बालक बालिकाओं को कराया गया। जिसमें जैन धर्म और उनके तीर्थंकर आदिनाथ जी के बारे में बच्चों ने विस्तार से समझा और अपने भ्रमण का पूर्ण आनंद लिया।






SPC ACTIVITY 24 DEC 2022








TOUR TO TAJMAHAL ON 2 NOV 2019
